बाकी लोगों से डिस्कनेक्ट ना होने के लिए आपको सिचुएशन के अकॉर्डिंग गेयर यूज करना पड़ेगा
क्या आपको कभी किसी ने बातचीत के बीच में रोक कर कहा है कि क्या आप यहां है भी या नहीं? अगर आप अपने काम में इतने ज्यादा इंवॉल्व है कि फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका ही नहीं मिल रहा है या फिर आप दूसरों के मैटर में इतने ज्यादा इंवॉल्व हो गए हैं कि खुद के लिए टाइम ही नहीं बच रहा है तो दोनों ही केस में यह कहा जा सकता है कि मॉडर्न वर्ल्ड के प्रेशर में आप अपनी जिंदगी के कुछ पार्ट से डिस्कनेक्ट हो चुके हो।
क्या होगा अगर आप दिन की हर एक एक्टिविटी पर फुली कंसंट्रेट रहें? फिर चाहे वह हाई फोकस काम करना या फिर सिंपल रेस्ट करना ही हो। एक एक्टिविटी के बाद दूसरी के लिए टाइम निकालने के कांसेप्ट को लेखकों ने साइड में रख कर 5 गेयर्स का एक कंसेप्ट बनाया। इस कांसेप्ट से आप देखेंगे कि किस तरह से दिन के हर एक पार्ट पर जरूरी गेयर लगाया जाए।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
किताब में लिखे गए चैप्टर यह बताएंगे कि गेयर का अर्थ क्या है और कब आपको यूज़ करने चाहिए? यह किताब हर एक गेयर के बारे में बताएगी फिर चाहे वह स्लो स्पीड में लगेंगे या फिर हाई स्पीड में। लेखकों की बात मानकर आप हर सिचुएशन से और भी ज्यादा कनेक्टेड महसूस करेंगे और उन लोगों से भी जिनसे आप दिन में मिलते हैं। इस समरी में आप यह भी जानेंगे कि क्यों हमेशा किस कम को ज्यादा अटेंशन दी जानी चाहिए?, कैसे एक लेखक ने प्रोफेशनल रेसलिंग मैच देखा था? और 1970 ब्रिटेन में बनी थ्री व्हील कार से क्या सीखा जा सकता है?
क्या कभी किसी सुंदर बीच पर बैठकर आपको यह एहसास हुआ है कि आपका दिमाग अभी भी ऑफिस में ही है? अगर हां तो डरने की बात नहीं है क्योंकि इस लाइन में और भी बहुत से लोग हैं। लोगों को फील होता है कि वह करंट सिचुएशन में जी नहीं पा रहे हैं। आखिरकार ऐसा क्यों होता है?
यह समझने के लिए हम लेखक जेरेमी के पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में पढ़ते हैं। लेखक इतने ज्यादा हार्डवर्किंग थे कि वह हमेशा डिनर करने में लेट हो जाते थे उनका दिमाग हमेशा ऑफिस के पेपर वर्क में रहता था। इस वजह से उनकी पत्नी इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि इसका असर उनकी मैरिड लाइफ में पढ़ने लग गया था।
लेखक और उनकी पत्नी के बीच ज्यादा डिफरेंस आ गए थे क्योंकि वह अपने आसपास के लोगों से ज्यादा तेज स्पीड में चलने लग गए थे। यह बिल्कुल उसी तरह है कि आप तंग सड़क में अपनी गाड़ी चला रहे हैं लेकिन हाइवे की स्पीड से। यह हो सकता है कि आप किसी के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दें। इसका उल्टा हाइवे में बहुत कम स्पीड से गाड़ी चला रहे हैं। चांसेस यह है कि बाकी गाड़ियों वाले आपको कुचलकर आगे बढ़ जाए।
अब सोचिए कि हाइवे आपका ऑफिस है और अगर आप अपनी स्पीड एनवायरमेंट के साथ मैच नहीं करते हो तो आसपास के लोगों को हर्ट कर दोगे। हम यह कह सकते हैं कि लेखक अपने घर में बहुत तेजी से ड्राइव कर रहे थे।
इसी वजह से उन्होंने और स्टीव ने मिलकर 5 गेयर्स का कांसेप्ट बनाया था। गाड़ियों में बहुत गेयर होते हैं। आप पहले गेयर में गाड़ी चलाते हैं और स्पीड बढ़ाने के लिए गेयर शिफ्ट करते रहते हैं। हर एक गेयर अलग-अलग स्पीड के लिए बना हुआ है। सेम आइडिया आप अपनी लाइफ में भी अप्लाई कर सकते हैं। अपने अलग-अलग गेयर के बारे में सोचिए और समझिए। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आप अपनी जिंदगी को अपने सराउंडिंग के साथ मैच कर पाओगे।
पहला गेयर पर्सनल रिचार्ज के लिए है, सेकंड गेयर फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट करता है, 3rd गेयर और सोशल होने में हेल्प करता है, 4thगेयर की हेल्प से वर्किंग और मल्टीटास्किंग बना जा सकता है। यह सिर्फ और सिर्फ स्पेसीफिक प्रोजेक्ट पर फोकस करने में हेल्प करता है।
कार की तरह ह्यमन लाइफ में भी इन गेयर्स के एडवांटेजेस के साथसाथ डिसएडवांटेजेस भी है। अलग-अलग स्पीड तक पहुंचने के लिए अलग गेयर डालने पड़ेंगे।
इन चैप्टर्स में हम गेयर के बारे में समझेंगे। इसके साथ-साथ हम इनका यूज करना भी सीखेंगे। आइए सबसे पहले फस्ट गेयर के साथ शुरुआत करते हैं।
अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े – CLICK HERE
5th गेयर एक स्पेसीफिक काम करने के लिए बहुत ज्यादा यूजफुल है लेकिन इससे अन्य अपॉर्चुनिटी मिस हो सकती है
क्या आपने कभी किसी प्रोजेक्ट पर इतना फोकस किया है कि टाइम का पता ही नहीं लगा हो? अगर हां तो यही 5th गेयर है: जब आप किसी प्रोडक्टिव प्रोजेक्ट को करने में पूरी तरह फोकस हो जाते हैं। कुछ लोगों को यह गेयर बहुत पसंद है लेकिन हर सिचुएशन में यह गेयर काम नहीं आता है। 5thगेयर कार में सबसे हाईएस्ट गेयर होता है। इसकी हेल्प से तेज स्पीड में बहुत कम एफर्ट के साथ दौड़ जा सकता है। इस तरह से रियल लाइफ में भी जब आप किसी चीज को सच्चे मन से करना चाहते हो तो उस चीज को पाने का पैशन आपको हाई स्पीड से कम एफर्ट के साथ दौडाता है।
लेकिन यह गेयर प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है। जब आपको प्रोजेक्ट करते हुए और काम भी करने हो या फिर किसी के साथ कम्युनिकेट करना हो। एंड्रयू फोर्ड मोटर कंपनी के लिए काम किया करते थे। वह पूरा दिन सिर्फ 5thगेयर में रहकर ही काम करते थे। इसके साथसाथ वह ओपन डोर पॉलिसी में अपनी टीम के साथ कम्युनिकेशन का काम भी करते थे। कभी-कभी उन्हें यह लगता था कि वह अपने कस्टमर को पूरी अटेंशन नहीं दे पा रहे हैं। जब वह 5th गेयर में होते थे और कोई कस्टमर उनकी हेल्प मांगने आता था तो वह उन्हें हेल्प नहीं कर पाते थे।
5th गेयर को समझने के लिए हम यूट्यूब पर वायरल किस कैम इंसीडेंट को ले सकते हैं। यह इंसिडेंट एक बास्केटबॉल की गेम के दौरान हुआ था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गेम में इतना ज्यादा फोकस हो गया था कि कैमरा के सामने उसने अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर किसी और को ही किस कर लिया था। इस एग्जांपल से पता चलता है कि किसी एक प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस रहने से हम अपने आसपास की और अपॉर्चुनिटी को मिस कर देते हैं। सवाल यह उठता है खुद को कम्युनिकेशन से दूर कर 5th गेयर को कैसे यूज किया जाए। एंड्रयू ने पता लगाया कि यदि लोगों को पता चल जाए कि वह इस समय 5th गेयर पर हैं तो लोग थोड़ी देर बाद उनके पास हेल्प मांगने आएंगे। इसी तरह से जब आप 5th गेयर में होते हैं तो लोगों को पहले ही बता दें या फिर कुछ ऐसा करें कि लोग खुद से ही समझ जाएं। इस तरह से आप अपने प्रोजेक्ट पर अपॉर्चुनिटी खोए बिना फोकस रह सकते हैं। अपने करंट प्रोजेक्ट पर बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के भी फोकस रहा जा सकता है।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
4th गेयर को अक्सर जिंदगी में बहुत ज्यादा यूज किया जाता है लेकिन लोग इसका ज्यादा यूज करके खुद को मुसीबत में डाल देते हैं
जब लेखक किसी को 5thगेयर के बारे में बताते हैं तो 85% लोग यह कहते हैं कि वह मैक्सिमम 4thगेयर का यूज करते हैं। इस बात से मना नहीं किया जा सकता है कि 4th गेयर सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव गेयर है और हमारे दिन के ज्यादातर टास्क को कंप्लीट करके हमें मल्टीटास्किंग बनाता है। लेकिन इस गेयर का एक बुरा साइड भी है।
बुरी साइड लेखक जेरेमी के एग्जांपल से समझी जा सकती है। जितना ज्यादा आप 4th गेयर को यूज करेंगे आपकी टू डू लिस्ट उतनी ही बड़ी हो जाएगी और बाहर की जिंदगी से कनेक्शन कट हो जाएगा।
स्पोर्ट्स फिजियोलॉजिस्ट डॉ0 स्पेंसर को दिमाग कंप्यूटर की तरह पसंद है। हम दिन के एंड में उन सभी फाइल को क्लोज करते हैं जो हमने दिन भर में खोली हो। लेकिन अगर हम पुरानी फाइल बंद किए बिना नहीं फाइल को खोलते रहे तो इससे कुछ भी सही से नहीं होगा और हमें नींद भी नहीं आएगी।
जोइ हिल लेखक के एक क्लाइंट थे जो बिना रुके काम करते थे। खुद को चौथे गेयर में रखकर अक्सर थका दिया करते थे। इसी वजह से एक बार लंगस में ब्लड क्लॉट होने की वजह से वह बाल-बाल बचे थे।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि 4th गेयर आपके लिए पूरी तरह से गलत है। 4thगेयर को अगर बाकी गेयर के साथ पूरी तरह बैलेंस लगाकर यूज़ किया जाए तो वह इस गेयर से बेहतरीन कोई नहीं है।
इसका सबसे कॉमन एग्जांपल यह है कि आप उठते हैं और अपनी ईमेल चेक करते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने दिन की शुरुआत ही चौथे गेयर में करते हैं। लेकिन सोचिए कि एक टीम इंपॉर्टेट मैच खेल रही है लेकिन वह ड्रेसिंग रूम में नहीं जाती है और वार्म अप किए बिना सीधा ग्राउंड में चली जाती है। वह टीम कभी भी मैच नहीं जीत सकती है।
इसी तरह आपको भी थोड़ा टाइम देकर पहले चौथे गेयर को समझना पड़ेगा और दिन की शुरुआत और अंत फर्स्ट गेयर में करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो चौथे गेयर का काम करना बहुत आसान हो जाएगा।
इसे अपनी समझ में बिठाएं और तीसरे गेयर के बारे में समझते हैं।
तीसरा गेयर रिलेशनशिप सही करने के लिए इंपॉर्टेट है लेकिन बहुत से लोगों को अपने पाटनर के इंटरेस्ट को मैच करने में प्रॉब्लम होती है
क्या आप ऐसे इंसान है जिसे अपने दोस्तों के साथ कॉफी डेट पर जाना और डिनर पार्टी अटेंड करना पसंद है। अगर हां तो आप ऐसे इंसान बन सकते हैं जिसके लिए थर्ड गेयर बहुत इंजॉयेबल होने वाला है क्योंकि इस गेयर का यूज करके सोशल लाइफ को अच्छा किया जा सकता है। इस गेयर का मतलब सिर्फ मजे करना ही नहीं है। इसका यूज करके लोगों के बारे में जाना जा सकता है, रिलेशनशिप को सुधारा जा सकता है फिर चाहे वह पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल। यही वजह है कि कंपनी उनके क्लाइंट को लंच पर या फिर गोल्फ खेलने के लिए ले जाती हैं। इसकी हेल्प से जाना जाता है कि क्या क्लाइंट आपके साथ काम करना चाहता है और 4th गेयर में शिफ्ट होना चाहता है।
थर्ड गेयर वर्क और प्लेजर दोनों के लिए इंपॉर्टेट है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसे यूज करने में हिचकिचातें है। इसका रीजन हो सकता है कि जिन लोगों के साथ टाइम बिताते हो आप उनके इंटरेस्ट नहीं समझ पा रहे हो। आप उन लोगों से मिलने पर मजबूर हो गए हो जो आपकी बातों को सुनते नहीं है, आपके इंटरेस्ट पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन उन्हीं लोगों के इंटरेस्ट के बारे में थोड़ी सी क्यूरिसिटी आपके लिए बहुत सी अपॉर्चुनिटी ला सकती है और रिश्तों को सुधार सकती है। लेखक के बिजनेस पाटनर ने उनसे पैशन के बारे में पूछ लिया था। वह एक्सपेक्ट कर रहे थे कि लेखक स्टैंप कलेक्टिंग को अपना पैशन बताएंगे लेकिन उन्होंने हैरान कर देने वाला आंसर दिया था। प्रोफेशनल रेसलिंग को लेखक ने अपना पैशन बताया था। इसके बाद लेखक और जिन्होंने उनसे सवाल पूछा था दोनों ने एक बेहतरीन शाम साथ में बिताई थी और एक बहुत बड़े रैसलिंग इवेंट को लाइव देखा था। थोड़ा सा क्यूरियस होकर उन्होंने एक नए इंसान को जाना
और उसके साथ थोड़ा सा टाइम स्पेंड कर उसे अपना नया दोस्त और बिजनेस पाटनर बना लिया।
इस तरह से आप भी थर्ड गेयर का यूज करके नई अपॉर्चुनिटी बना सकते है। इसमें सिर्फ और सिर्फ अन्य लोगों के इंटरेस्ट के बारे में जानना होता है और अपनी क्यूरिसिटी दिखानी होती है। लोगों को अपनी पूरी अटेंशन दो जब तक आप को उनके बारे में पता नहीं लग जाता है।
बस यह याद रखिए कि अपनी पूरी जिंदगी थर्ड गेयर में रहकर सोशलाइज रहने में वेस्ट नहीं करनी है। नहीं तो जब आप सेकंड गेयर में शिफ्ट करेंगे तब आपके पास रिलैक्स करने का टाइम या फिर रिलेशनशिप सही करने का टाइम नहीं बचेगा।
सेकंड गेयर अपने रियल रिलेशनशिप को स्ट्रांग करने में हेल्प करता है लेकिन लोग सही समय आने पर इसे इग्नोर कर देते हैं
आपके पास कुछ ऐसे लोग होंगे जिनके साथ रियल कनेक्शन हो। यह आपका पाटनर भी हो सकता है, आपका फैमिली मेंबर भी हो सकता है या कुछ क्लोज फ्रेंड्स। इन लोगों के साथ आप अपने रिश्ते बनाने के लिए जो भी टाइम स्पेंड करते हो वही टाइम सेकंड गेयर का भी होता है। लेकिन यह गेयर इतना इंपॉर्टेट क्यों है? क्योंकि इस गेयर में 3rd गेयर के बारे में बात की जाती है और अपने रिलेशनशिप को एक नया और सुंदर मोड़ दिया जाता है। किसी इंसान के बारे में बातें जानकर उसके साथ एक गहरा रिलेशनशिप बनाया जाता है। उसके साथ टाइम बिता कर और एक नया बॉन्ड बनाने से आपकी पर्सनल ग्रोथ होती है। इससे इंस्पिरेशन और दिमाग तथा मन की शांति मिलती है।
लेखक की कंपनी में काम करने वाली डैबी कोरिया को घंटो तक फोन पर बातें करनी पड़ती थी। इस वजह से वह अपने घर पर भी 4th गेयर में होती थी। वह अपनी फैमिली के साथ बहुत कम टाइम स्पेंड कर पाती थी। यहां तक कि उनके पति और बच्चे भी सोशल मीडिया से जुड़े होते थे या फिर अपना काम करते थे। सेकंड गेयर को इग्नोर करते हुए उन्होंने कभी भी एक दूसरे के साथ कनेक्ट नहीं किया।
कैसे पता लगाया जाए कि अब सेकंड गेयर यूज करने की जरूरत है? आप अपने फोन को रख कर यह गेयर यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
जियांट के एक और सीनियर एसोसिएट टॉम नेबल भी अपने बेटे के साथ फोन की वजह से टाइम स्पेंड नहीं कर पाते थे। दोनों ने डिसाइड किया कि वह अपने फोन एक दूसरे के साथ नहीं चलाएंगे
और सेकंड गेयर का यूज करने लगे। यह बिल्कुल उसी तरह है जैसे काऊ बॉयज अपने सलून में आते ही अपनी बंदूकें रख देते हैं। इससे पता लगता है कि किसी को यह न लगे कि वह यहां लड़ाई करने आए हैं।
लेकिन कभी भी सेकंड गेयर का यूज फोर्सफुली ना करें। सही समय आने तक थर्ड गेयर यूज करने में कोई बुराई नहीं है। हो सकता है कि कभी आपको 1st गेयर में शिफ्ट करने की जरूरत पड़े। आइए जानते हैं फर्स्ट गेयर के बारे में।
गेयर सिर्फ और सिर्फ पर्सनल रिचार्ज के बारे में है। यह दूसरे गेयर्स के लिए इंपॉर्टेट है लेकिन इसमें इंडिविजुअल एक्शन की जरूरत होती है
मान लें कि आपके फोन में सिर्फ 10% बैटरी है, चार्जर खो गया है और आपको 1 घंटे के बाद इंपॉर्टेट कॉल लेनी है। उस कॉल को अटेंड करना पॉसिबल ही नहीं है। आपके फोन के पास कॉल को कंप्लीट करने के लिए एनर्जी ही नहीं है। फिर लोगों को यह क्यों लगता है कि वह खुद को रिचार्ज किए बिना ही सारे काम कर सकते हैं।
फर्स्ट गेयर का यूज करके खुद को रिचार्ज किया जाता है। खुद को टाइम दिया जाता है और अपनी आत्मा पर काम किया जाता है। प्रॉपर रिचार्ज करने का मतलब यह नहीं है कि आप हर इवनिंग बैठकर टीवी देख रहे हैं या वीकेंड पर पार्टी कर रहे हैं। लेकिन इस गेयर में अपनी जिंदगी के बारे में समझा जाता है। इस गेयर का यूज करके जिंदगी से छुपने की बजाय उसका सामना करना होता है।
जिस तरह से आप अपने फोन को कम बैटरी के साथ ज्यादा देर तक यूज नहीं कर सकते हैं उसी तरह से आप खुद को भी कम बैटरी के साथ ज्यादा देर तक यूज नहीं कर सकते। गेयर्स का बेस्ट यूज करने के लिए आपको सबसे पहले 1st गेयर को अच्छे से समझना होगा।
खुद को रिचार्ज कैसे किया जाए? अगर आप इंट्रोवर्ट है तो आप रनिंग कर सकते हैं, अकेले चल सकते हैं, कुछ देर के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं, किताब पढ़ सकते हैं या फिर अपनी हॉबीज को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप एक्सट्रोवर्ट है तो आप ग्रुप में एक्सरसाइज कर सकते हैं, या फिर 2nd गेयर में किसी के साथ बात कर सकते हैं।
यह लोगों पर डिपेंड करता है कि वह खुद को कैसे रिचार्ज करते हैं। हमेशा याद रखें कि यह सेकंड गेयर का सबसीट्यूशन नहीं है। अगर आप घर आकर डायरेक्टली फर्स्ट गेयर का यूज़ करने लग जाते हैं तो हो सकता है कि आप उस पल मैं प्रेजेंट ना रह पाए क्योंकि हो सकता है कि वह समय सेकंड गेयर का हो।
आप किस तरह से खुद को रिचार्ज करते हैं यह मैटर नहीं करता है। हमेशा याद रखिए कि सुबह की शुरुआत और दिन का एंड हमेशा 1st गेयर से ही करें फिर चाहे वह मॉर्निंग योगा सेशन हो या फिर शाम में फैमिली के साथ डिनर बनाना हो। जिस तरह से कार को 1st गेयर के बिना स्टार्ट या रोका नहीं जा सकता है उसी तरह दिन की शुरुआत और एंड भी इसके बिना नहीं किया जा सकता है। अगर आप अच्छे से 1st गेयर का यूज करते हैं तो बाकी सब गेयर खुद ही स्मूथली यूज होने लग जाएंगे। हमने 5 गेयर्स के बारे में डिस्कस कर लिया है। लेकिन अभी भी कार में 1 गेयर बच गया है।
रिवर्स गेयर में लोगों से माफी मांग कर रिस्पेक्ट अर्न की जा सकती है लेकिन इस गेयर में सिंसियर होना जरूरी है
1970 में यूके में 3 टायर वाली गाड़ी को बनाया गया था। गाड़ी का नाम रिलीयंट रौबीन रखा गया था। यह कार कोनिकल की तरह । लगती थी। इसमें बहुत से फॉल्ट थे। सबसे बड़ा फॉल्ट यह था की कार में कोई रिवर्स गेयर ही नहीं था। गाड़ी को पीछे करने में दुनिया भर की मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।
इसी तरह से अगर आप अपनी रियल लाइफ में रिवर्स गेयर में आकर सॉरी नहीं मांग सकते हैं तो आपकी लाइफ प्रॉब्लम से भरी हो सकती है। यह रिस्पांसिबल और रेजिस्टेंट होने के बीच का डिफरेंस है।। रिस्पांसिबल लोग उनकी रिस्पांसिबिलिटीज जानते हैं और रिवर्स गेयर में आकर जरूरत पड़ने पर माफी भी माँगते हैं लेकिन रजिस्टेंस लोग सिर्फ ब्लेम दूसरों पर जानना डालते हैं और माफी मांगने की बजाय आग में घी डालना जानते हैं।
दोनों के बीच में फर्क पता होना बहत जरूरी है। सोचिए कि किसी मैच के दौरान एक स्पोर्ट्स मैन कोई गलती कर देता है। अब क्राउड उसे ज्यादा पसंद करेगा जिसने सारा ब्लेम उस पर डाला हो या फिर उसे ज्यादा पसंद करेगा जिसने गलती के टाइम पर भी उसका हाथ थामा हो।
रिस्पांसिबल लोगों के साथ काम करने में भी बहुत ज्यादा मजा आता है क्योंकि वह काम करते हए ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं। रिवर्स गेयर को कैसे यूज़ किया जाए? इसे केवल सिंसियर होकर ही यूज किया जा सकता है। सिर्फ उसी सिचुएशन में रिवर्स गेयर पर आकर माफी मांगनी है जिनमें आपकी गलती हो। इस गेयर के यूज करने के चक्कर में लोगों को खुद को मैनिपुलेट नहीं करने देना है। हमेशा अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। अब जब आप 5 गेयर्स के बारे में पूरी तरह से सब सीख चुके हैं तो आइए जानते हैं कि इन्हें कैसे अपने रूटीन में यूज़ किया जाए।
5 गेयर्स को यूज करने के लिए प्रैक्टिस और सेल्फ अवेयरनेस चाहिए। सिचुएशन के अकॉर्डिंग ही गेयर यूज करने चाहिए
अगर आप सच में दिन के हर एक पार्ट में एक्टिव होकर गेयर्स यूज़ करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले काम करने के लिए रेडी होना पड़ेगा। आशा करके गेयर्स को यूज नहीं किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको यह सीखना होगा कि हर गेयर के लिए एक करेक्ट टाइम और जगह है। जब भी आप खुद को किसी सिचुएशन से डिस्कनेक्टेड पाए या फिर अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से जा रही हो तो हो सकता है कि आप गलत गेयर का इस्तेमाल कर रहे हो।
लेखक की रिसर्च के अकॉर्डिंग ह्यमन लाइफ में पांच चीजें होती है: इंसान खुद, फैमिली, ऑर्गेनाइजेशन और कम्युनिटी। इन पांचों के लिए अलग-अलग गेयर्स की जरूरत पड़ती है। अगर आपकी फैमिली को और ज्यादा टाइम चाहिए तो थर्ड गेयर, अगर फोकस करना है तो 5thऔर 1st गेयर। हर एक पार्ट के लिए अलग गेयर बना हुआ है और इस सिचुएशन में क्या गेयर यूज करना है इसकी अवेयरनेस आपको होनी चाहिए।
जरूरी है कि आपको खुद के बारे में पता होना चाहिए इसके लिए कोर प्रोसेस का यूज किया जा सकता है। अगर आपने कोई प्रॉब्लम खड़ी की है तो सबसे पहले उसे एक्सेप्ट करें, फिगर आउट करें और अकॉर्डिंग्ली रिस्पॉन्ड भी करें। अगर आपको यह प्रोसेस अपने साथ करनी है तो सबसे पहले आंसर करें कि किस गेयर का ज्यादा यूज करते हैं। गेयर्स को प्रायोरिटी या फिर ज्यादा यूज के अकॉर्डिंग रैंक दे।
एक बार लिस्ट बन जाए तो इसे बैठकर पढ़ें और देखें कि किस गेयर को कम करके किस गेयर को ज्यादा करने की जरूरत है। हो सकता है कि आप 3rd गेयर का यूज करके बहुत ज्यादा सोशलाइज कर रहे हो। अगर ऐसा है तो इसे बाकी गेयर के अकॉर्डिंग एडजस्ट करें।
इसका मतलब आप के फोन को दूर रखना भी हो सकता है, फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना भी हो सकता है, 1st गेयर में शिफ्ट होना भी हो सकता है। जैसे ही आप गेयर्स के बीच बैलेंस करना सीख जाएंगे आप दिन के हर एक पार्ट को इंजॉय करना सीख जाएंगे। मेथड आपको पता है, अब मेथड और गेयर्स को अपनी जिंदगी में यूटिलाइज करने का टाइम आ गया है।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
कुल मिलाकर
बहुत से लोग एक ही मोड पर फस गए हैं। लेकिन पांचों गेयर्स के बारे में जानकर और बैलेंस बनाकर लाइफ के हर एक पार्ट को प्रेजेंट में जीया जा सकता है। सेकंड गेयर में अपनों के साथ टाइम बिताना या फस्ट गेयर में खुद के साथ टाइम बिताना। हर एक गेयर का अपना अलग टाइम और जगह है। यहां तक कि रिवर्स गेयर का भी अपना अलग टाइम है। अगर आप यह जानते हैं कि किस गेयर को किस टाइम पर यूज करना है और किस गेयर को नहीं लगाना है तो आप दिन की हर एक सिचुएशन में प्रेजेंट है।
अगर आप 5 गेयर्स की टर्मिनोलॉजी को ऑफिस और घर पर यूज करना सीख गए हैं तो आसानी से लोगों को यह समझा सकते हो कि वह और आप अलग-अलग गेयर पर हैं। अगर आपके साथ कोई काम करने वाला इंसान लंच के टाइम पर बिजनेस की बातें कर रहा है तो उसे थर्ड गेयर पर शिफ्ट होने के लिए कहें। 5th गेयर के टाइम पर यदि आपका बच्चा खेलने को कहता है तो उसे अंगूठियों से पांच का इशारा करें। मैसेज बहुत क्लियर है और इससे कोई ओफेंड नहीं हो सकता है। सारा मैटर सिर्फ और सिर्फ गेयर बदलने का है।
अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े – CLICK HERE