The Wealthy Barber by David Chilton Book Summary in Hindi

The Wealthy Barber

The Wealthy Barber by David Chilton- परिचय

The Wealthy Barber by David Chilton- क्या आपने कभी उन चीजों के बारे में सोचा है जिन्हे आप पाना चाहते हो? क्या आपको कभी कभी लगता है कि आप अपनी सैलरी से वो सब चीजें कभी हासिल नहीं कर पाओगे?

क्या आप financial प्लानिंग के बारे सब कुछ जानना चाहते हो? क्या आपको लगता है कि आपको पूरी financial नॉलेज नहीं है.

वैसे, हम सभी को ऐसा ही लगता है। जब भी हम economic और finance से जुड़े हुए शब्द सुनते हैं, हम सोचते है कि ये सब मामले हमे experts के ऊपर छोड़ देने चाहिए। हालांकि, ये सही नहीं है। हम सभी financial प्लानिंग के बारे में सीख सकते हैं। इस बुक में, आप जानोगे कि financial प्लानिंग के बारे में ना जानने के और इसे अपनी लाइफ में ना अपनाने के क्या नुक्सान हैं। आप अलग अलग तरह की टेक्निक्स सीखोगे जो आपकी अपने पैसे बचाने और फ्यूचर में ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेंगी।

क्या आप अपनी पसंदीदा कार या अपनी मनपसंद जगह घूमने जाने के लिए तैयार हैं? ये बुक आपको सिखाएगी कि आप कैसे आसानी से अपना बजट बढ़ा सकते हो, भले ही आपको finance या फिर इकॉनमी की कोई भी जानकारी ना हो।

इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)-  PRINT  | KINDLE

THE FINANCIAL ILLITERATE

The Wealthy Barber by David Chilton- रिटायर होते वक़्त, हम सभी एक जैसी चीजें ही चाहते है। हमे एक घर चाहिए, एक कार, अपने बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई, और जिंदगी भर एक अच्छा लिविंग स्टैण्डर्ड। हम सभी गरीबी से बचना चाहते है और एक आरामदायक जिंदगी जीना चाहते है।

जब लोग इन गोल्स को पाने की सोचते है, उन्हें लगता है कि इसके लिए उन्हें काफी अच्छी सैलरी और बहुत ज्यादा सेविंग्स चाहिए होगी। पर ऐसा जरूरी नहीं है। आप ये गोल्स एक अच्छा financial प्लानर बन कर हासिल कर सकते हो।

मुश्किल यह है कि इसे ज्यादातर स्कूलों या घरों में नहीं सिखाया जाता है, इसलिए लोगो को कहीं और से सीखना पड़ता है। अगर आप सही financial प्लानिंग नहीं करते हो, तो आप अपने पैसे गवा देंगे चाहे आपकी सैलरी कितनी ही ज्यादा क्यों ना हो। लेकिन financial प्लानिंग करने से आप वो सब पा सकते हो जो आप चाहते हो।

ऑथर, Dave Chilton, को अपने बच्चे के पैदा होने से चार महीने पहले एहसास हुआ कि उन्हें financial प्लानिंग के बारे में कुछ नहीं पता। Dave अच्छे मार्क्स से कॉलेज से ग्रेजुएट हुए थे और पेशे से वह एक प्रोफेसर है। वो और उनकी पत्नी, Susan, अच्छी और आरामदायक जिंदगी जी रहे थे।

एक दिन, Dave एक मैगज़ीन में financial प्लानिंग के बारे में पढ़ रहे थे, और वह परेशान हो गए। उन्होंने कुछ auestions पढे जैसे कि घर की EMI प्लान करना, रिटायर होने के बाद के सेविंग्स प्लान, इंश्योरेंस प्लान और भी काफी कुछ। Dave चिंतित थे क्योंकि उन्हें इन सबका जवाब नहीं पता था। उन्हें काफी concepts भी समझ नहीं आये।

Dave ने उन सब चीजों के बारे में सोचना शुरू किया जो वो हासिल करना चाहते है। उन्हें एक आराम की जिंदगी चाहिए थी: गाड़ी, घर, अपने बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई और एक अच्छी लाइफस्टाइल। उनकी सैलरी अच्छी थी, लेकिन उनकी आगे की सारी जरूरतें पूरी करने के लिए काफी नहीं थी। अपनी फॅमिली के लिए, Dave ने सोचा कि उन्हें अपने गोल्स के हिसाब से अपने finances प्लान करने की जरूरत है।

आपको क्या लगता है? क्या आपने अपने finances प्लान करे है, या फिर आपने भी Dave की तरह उन्हें ignore कर दिया है? भले ही आपको गोल्स अलग हो, लेकिन फिर भी आपको उन्हें हासिल करने के लिए financial प्लानिंग करने की जरूरत होती है।

अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े –  CLICK HERE

A Surprising Referral

आप एक अच्छी financial प्लानिंग करके अपनी जिंदगी बदल सकते है। ज्यादा पैसे पाने के लिए आपको एक अच्छी सैलरी वाली जॉब करने की जरूरत नहीं है। एक कम्फर्टेबल जिंदगी जीने के लिए आपको financial प्लानिंग के स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे की invest करना, save करना, सही insurance और retirement प्लान लेना। Dave Chilton एक ऐसे इंसान को ढूंढने लगे जो उन्हें ये सारे स्टेप्स समझा सके। उनको ये सारे स्टेप्स सीखने थे ताकि वो अपने और अपनी फैमिली के लिए सही चॉइस कर सके। किसी ने Dave को कहा कि उन्हें Roy Miller से मिलना चाहिए क्योंकि वही है जिन्हे इन सबके बारे में पता है।

Roy Miller कौन हैं? वो खुद एक wealthy barber है! Roy Law की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि उनके पिता दिल का दौरे पड जाने। की वजह से गुजर गए हैं। उन्हें अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए, अपनी Law की पढ़ाई छोड़कर, अपने hometown वापस जाना पड़ा। उस समय, Roy ने अपनी बहन की पढ़ाई पूरी करवाने का फैसला किया और उनकी माँ ने एक मेड के तौर पर काम शुरू किया। उन्होंने अपने पिता की barber की दुकान को संभाला और अपना सारा experience उसमें लगा दिया।

Roy को अपनी barber वाली जॉब बहुत पसंद थी। उन्हें लोगों से मिलना-जुलना और बातें करना पसंद था। अपनी जॉब की शुरुआत में, उन्होंने ‘हेयर ट्रक’ बनाया, जो एक बिलकुल अलग approach थी। ज्यादातर, tuesday को वो सबसे कम पैसे कमा पाते थे, क्योंकि, refineries के वर्कर्स उस दिन अपनी जॉब छोड़कर बाल कटाने नहीं आते थे। इसलिए, Roy ने अपने ट्रक के पीछे एक छोटा सा सैलून बना लिया और उन्हें वर्कर्स के पास ले जाया करता था। वो इतना successful हो गया की उसे बाकी दिनों में refineries पर जाने के लिए दो लोगों को काम पर रखना पड़ा।

अपने बार्बर के काम से इतना सफल होने के बाद भी Roy satisfied नहीं थे। हालांकि, वो अपनी माँ और बहन की पूरी तरह देखभाल कर रहे थे, लेकिन उनके पास कोई भी saving नहीं थी। वो समझ गए की अब उनके money management को सीखने का वक़्त है। क्योंकि Roy को ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का तरीका किसी भी बुक या मैगज़ीन में नहीं मिला, इसलिए उन्होंने अपने शहर के सबसे अमीर आदमी Maurice White से मिलने का सोचा।

Mr White से बात करने के बाद, Roy ने वो सब सीख लिया जो Financial प्लानिंग करने के लिए जरुरी है। Mr White ने उन्हें financially सफल होने का सबसे बेस्ट तरीका बताया, साथ ही में, investemnts, insurance और retirement के बारे में भी बताया। Mrl White की वजह से अब Roy एक गरीब इंसान से अमीर इंसान बन गया है, जिसके पास एक लेक हाउस है, अपने बिज़नेस एक लिए बिल्डिंग है, कई investments है और एक अच्छा सुरक्षित retirement प्लान है।

Roy को अब एक Wealthy barber के नाम से पहचाना जाने लगा, जो दूसरे लोगो की financially सफल होने में मदद करते है।

इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)-  PRINT  | KINDLE

THE TEN-PERCENT SOLUTION

जब लोग अपना financial गोल हासिल करना चाहते है, वो ज्यादातर saving और budgeting पर ध्यान देते है। वे या तो अपने कुछ पैसे फ्यूचर के लिए बचाते हैं या फिर अपने खर्चे कम कर लेते हैं। हालांकि, इन तरीकों से फ्यूचर के लिए ज्यादा सेविंग नहीं हो पाती है। सबसे सही तरीका अपनी सैलरी का 10% अलग रखना है और उन्हें अलग अलग portfolio में इन्वेस्ट करना है। हालांकि, अभी आपके लिए 10% निकालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप कुछ अलग तरीके यूज कर सकते हो, जैसे की हर महीने अपने आप सैलरी से 10% कट जाना।

10% वाला तरीका सबसे अच्छा है क्योंकि ये कंपाउंड इंटरस्ट का फायदा उठाता है। कंपाउंड इंट्रेस्ट, प्रिंसिपल रकम और उसके इंटरेस्ट, दोनों पर कमाया गया इंट्रेस्ट होता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपका पैसा बढ़ता ही जायेगा और आगे जाकर फ्यूचर में आपके पास अच्छी खासी सेविंग होगी।

अपनी सैलरी का 10% इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका mutual funds में इन्वेस्ट करना है। जब लोग mutual funds में इन्वेस्ट करते हैं, उन्हें professional सलाह और मैनेजमेंट टिप्स भी मिलती हैं। Mutual funds में कई सालों तक इन्वेस्ट करने से आप ज्यादा सेविंग कर सकते है।

10 % इन्वेस्ट करने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है, रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करना। लोन लेकर ऐसा किया जा सकता है, जिसे छोटी छोटी, कम अमाउंट की installments में चुकाया जा सकता है। उस एस्टेट के rent से installment को चुकाया जा सकता है। फिर, आप जब चाहो ज्यादा पैसों में उस एस्टेट को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हो।

सिर्फ इस 10% रूल को अपनाकर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ऐसा ही कुछ wealthy barber के एक कस्टमर के साथ हुआ। ये कस्टमर एक आदमी था जिसे अपने पापा से यही lesson मिला था: हर साल अपने पैसो का 10% invest करना।

उस कस्टमर के future के कोई भी financial प्लान्स नहीं थे। उनका कोई भी retirement प्लान नहीं था, और वे saving और budgeting भी नहीं करते। थे। वे अपने क्रेडिट कार्ड के पैसे भी नहीं चुका पा रहे थे। उन्होंने commodities मार्किट में experiment करते हुए 15000 डॉलर गवा दिए।

मुश्किल यह थी कि वे एक टीचर थे, इसलिए उनकी कोई ज्यादा अच्छी सैलरी नहीं थी। हालांकि, चौंकाने वाली बात ये है कि बिना financial प्लान्स के बारे में जाने, उन्हें 10% रूल के बारे में पता था और उन्होंने इसे अपनाया भी। इस रूल की वजह से उनकी 650000 डॉलर की Net worth हो गयी। उसमे से करीब 150000 डॉलर उनके घर और बाकि चीजों का था, लेकिन बाकि का पैसा 10% रूल से ही आया था।

10% रूल को यूज करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हो, भले ही चाहे इंसान financial planning में कितना ही बुरा क्यों ना हो। अपनी इनकम का थोडा सा पैसा अलग रख कर, चाहे वो 30 या 40 डॉलर ही क्यों ना हो आप आगे जाकर उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो। क्या आप शुरू करने के लिए excited हो? आप अच्छे रिजल्ट्स जरूर देखोगे !

Wills, Life Insurance, and Responsibility अपनी wills और insurance को प्लान करना भी financial planning का एक जरुरी हिस्सा है। ज्यादातर लोग wills को देखते ही नहीं है, खासकर तब, जब या तो वे अकेले हो या छोटे। हालाँकि, हम सबको एक will बनानी चाहिए और उसे अपडेट भी करते रहना चाहिए।

ये बेहद जरुरी है क्योंकि, हो सकता है कि आप अपनी फॅमिली या भाई-बहन के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहते हो। अगर आप अपनी will अपडेट नहीं करोगे तो आपके प्रॉपर्टी फ्रीज़ हो जायेगी। बाद में उन प्रॉपर्टी को यूज करने के लिए कई कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे और फैसले का इंतज़ार करना पड़ेगा। इसलिए, will बनना जरुरी है, खासकर जब आप अपने क़रीबी लोगो के लिए अपनी प्रॉपर्टी छोड़कर जाना चाहते हो। Financial प्लानिंग का दूसरा सबसे जरुरी हिस्सा एक सही लाइफ इंश्योरेंस चुनना है। क्योंकि हम सब मे से कई लोग एक्सपर्ट नहीं है, हमे कई अलग अलग तरह की इंश्योरेंस कम्पनीज या डीलर्स से मिलना पड़ता है, जो हमे अनगिनत डील बताते है और हम कई बार गलत इंश्योरेंस भी ले लेते हैं। लाइफ इंश्योरेंस, आपके मरने के बाद भी आपकी फॅमिली को सपोर्ट करता है।

लाइफ इंश्योरेंस लेते वक़्त कई सारे जरुरी फैक्टर्स को ध्यान में रखना होता है। सबसे पहले, आपको लाइफ इंश्योरेंस लेने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपकी फॅमिली में कोई भी आपके ऊपर depend नहीं है तो। दसरा, अगर आपके पास अपने अच्छे पैसे जमा है जिससे आपकी फॅमिली को कोई भी परेशानी नहीं होगी, तब आपको लाइफ इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं है। ये सारी बातें ध्यान में रखनी होती है, क्योंकि हो सकता है आप एक लाइफ इंश्योरेंस ले ले जिसकी आपको जरूरत ही ना हो।

कुछ लोग अपनी लाइफ इंश्योरेंस में अच्छे से इन्वेस्ट नहीं करते, जिसकी वजह से उनके मरने के बाद उनके परिवार को भुगतना पड़ता है। Dave Chilton एक साथ भी ऐसा ही हुआ। Wealthy barber से बात करने के बाद, उन्होंने वो सारे फैक्टर्स लिखे जो एक लाइफ इंश्योरेंस लेते वक़्त ध्यान रखने चाहिए।

सबसे पहला फैक्टर था, वो पैसे जो फॅमिली के किसी भी पुराने debt को चुकाने के लिए चाहिए थे। दूसरा फैक्टर था, सारे खर्ची को ध्यान रखना जैसे की इंसान के funeral expenses या फिर बच्चे की पढ़ाई के एक्सपेंसेस। तीसरा फैक्टर है, पुरे साल के पैसो का हिसाब लगाना जो आपके परिवार को आराम से जीने के लिए चाहिए। चौथा फैक्टर है महंगाई। ये सबसे जरुरी है क्योंकि, महंगाई की वजह से फ्यूचर में हर चीज के पैसे बढ़ते है, जिस वजह से हर चीज और ज्यादा महंगी हो जाती है।

इन सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, Dave को एहसास हुआ कि उन्हें अभी के मुकाबले एक ज्यादा बड़ा वाला इंश्योरेंस लेने की जरूरत है। आपको भी अपनी wills और लाइफ इंश्योरेंस को फिर से देखने की जरूरत है। क्या आपने सही चुनाव किया है? खैर, आप हमेशा अपने फैसले बदल सकते हो और उन्हें बेहतर भी कर सकते हो!

 

HOME, SWEET HOME

आप या तो घर खरीद सकते हो या फिर उसे किराये पर ले सकते हो। चाहे ये हर जगह माना जाता हो कि हर कोई एक घर ले सकता है, लेकिन ऐसा है नहीं। घर लेते वक़्त कुछ बाते जरूर ध्यान में रखनी चाहिए।

घर सिर्फ तभी खरीदना चाहिए जब ये सारे फैक्टर्स ध्यान रखे हो। अगर आप किसी एक जगह लम्बे समय के लिए रहना चाहते है, तब वहां घर लेना बिलकुल सही है। इसके साथ ही, अगर आपकी जॉब स्टेडी है जिससे आप घर के लिए लोन ले सकते हो, आप घर ले सकते हो। आखिर में, अगर आपका परिवार बड़ा है तो आपको घर खरादना चाहिए।

हालांकि, बाकी केसेस में आपको घर रैंट पर लेना चाहिए। मान लीजिये, अगर आपको अलग अलग जगह पर रहना पसंद है, तो आपको घर खरीदना नहीं चाहिए। और, एक छोटी जगह लेना ही बेहतर होगा ताकि आप दूसरे कामों में अपने पैसे बचा सके, जैसे की यार्ड, गार्डन और बाकि चीजों का ध्यान रखना। आप अपने बचे हुए पैसे किसी जगह इन्वेस्ट कर सकते है, जैसे की mutual funds में।

कुछ लोगों के लिए, सही तरीके से घर खरीदना एक बड़ी investment होती है। जैसे की, Dave के पेरेंट्स ने अपना घर 15000 डॉलर में खरीदा था। आज उसकी कीमत करीब 250000 डॉलर है। जिसका मतलब है कि Dave के पेरेंट्स को 10% का कंपाउंड इंटरेस्ट मिला। और भी कई फायदे है। इसलिए, Dave के पेरेंट्स ने सिर्फ 3750 डॉलर की down payment देकर, घर ले लिया, और फिर बस 11250 डॉलर देने ही बाकी थे। घर की installment उतनी ही थी जितनी रैंट की होती। इसका मतलब है कि Dave के पेरेंट्स ने 3750 डॉलर इन्वेस्ट किये और उसे 250000 डॉलर की प्रॉपर्टी में बदल लिया।

उस प्रॉपर्टी को खरीदना एक सही फैसला था, क्योंकि उनकी जॉब स्टेबल थी और दो बच्चे थे। Dave के पेरेंट्स ने उस प्रॉपर्टी को अपने घर की तरह यूज किया। उन्होंने ऐसी जगह ढूंढी जहाँ वे लम्बे समय के लिए रहना चाहते थे और उसी जगह एक घर ढूंढा। ये सारे हालात यही बताते हैं कि घर को खरीदना ही सबसे अच्छा और सही तरीका था।

घर खरीदते वक़्त या फिर किराये पे लेते वक़्त, आपको careful रहना चाहिए। खासकर, उन लोगो को जो अभी जवान है और अपनी financial जर्नी शुरू करने वाले है। उन्हें दवाब में नहीं आना चाहिए और बल्कि वो करना चाहिए जो उनके लिए बैस्ट है।

अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े –  CLICK HERE

SAVING SAWY

अपने पैसों को सही जगह प्लान करने का मतलब है। कि अपने बजट को रोज ऑब्ज़र्व और प्लान करना। हालांकि, अपनी सैलरी का 10% इन्वेस्ट करना, आपके finances में एक जरुरी रोल निभाता है, अपने रोज के खर्चों को प्लान करना भी काफी असर डालेगा।

अपने घर की चीजों के लिए बजट बनाने का मतलब है कि अपने महीने के खर्च और अपने परिवार के खर्च करने के तरीके को observe करना। ऐसा करने के लिए, आप अपने सारे छोटे छोटे खर्च लिख सकते है, जैसे की बाहर खाना खाना या फिर पेट्रोल भरवाना। फिर आप जो भी रोज चॉइस बनाते हो, उससे आपके बजट पर भारी असर पड़ सकता है।

आपके ख़र्चों को track करने से आपको ये जानने में मदद मिलेगी की आप आगे और कितना save कर सकते हो। ये आपकी कछ आदतें बदलने में भी मदद कर सकती है, जैसे की अपनी रोज वाली जगह को छोडकर किसी दूसरी जगह से पेट्रोल भरवाना। आखिर में, आप देख पाओगे कि आप अपने फ्यूचर के लिए कितने पैसे save कर सकते हो।

बिना अपने खर्चों का हिसाब रखे, आप बेकार की चीजों पर अपने पैसे बर्बाद कर सकते हो। जैसे की, John ने wealthy barber की सलाह मानी और अपनी financial summary बनाई। John ने देखा कि वह हर महीने रेस्टोरेंट में खाना खाने में 250 डॉलर से भी ज्यादा खर्च करता है! अगर ऐसा ही चलता रहा तो, वह एक साल में बाहर के खाने में करीब 3000 डॉलर खर्च कर देगा। John बहुत शॉक हो गया और उसने तुरंत अपनी आदत बदलने का फैसला किया।

Wealthy barber से बात करने के बाद, Dave ने भी financial summary बनाने का सोचा। उन्होंने हिसाब लगाया कि उनकी और उनकी पत्नी की महीने की इनकम करीब 3300 डॉलर होगी। 10% घटाने के बाद, उनके पास 2970 डॉलर बचेंगे बस। पेंशन और इंश्योरेंस की पेमेंट के बाद महीने में बस 2550 डॉलर बचेंगे। Mortgage, property टैक्स और बाकी घर के खर्चे लगाकर, उनके पास बस 1200 डॉलर बचे।

चाहे ये पैसे बहुत कम लगे, लेकिन Dave और उनकी पत्नी की उनके फ्यूचर की financial प्लानिंग सबसे अच्छी थी। उन्हें अपने जीने के तरीको को ज्यादा बदलने की जरूरत नहीं थी। इसका मतलब है की Dave और उनकी पत्नी अपनी पसंद की जिंदगी ही जी रहे थे। एक बेहतर फ्यूचर के लिए उन्हें किसी से भी उधार लेने की जरूरत नहीं थी।

अपनी financial summary को ध्यान से देखने के बाद, Dave और उनकी पत्नी ने सोचा कि वे फ्यूचर में एक कार खरीद सकते है। अपने 1200 के बजट में से हर महीने पैसे बचा कर, वे तीन साल में एक कार खरीद पाएंगे। वे दोनों बहुत खुश थे क्योंकि ये उनके पैसे थे और उन्होंने किसी से भी उधार नहीं मांगे थे।

कई लोगों को हर हफ्ते, महीने या साल भर की financial समरी बनाना बेकार लगता है। हालांकि, John ने बाहर खाना ना खाकर 3000 डॉलर बचाये, जबकि Dave तीन साल में एक कार खरीद सकते हैं। इसी तरह, छोटे छोटे काम करके भी शानदार रिजल्ट मिल सकते हैं।

इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)-  PRINT  | KINDLE

निष्कर्ष Conclusion

The Wealthy Barber by David Chilton बुक में आपने सीखा कि financial नॉलेज होना कितना जरुरी है, क्योंकि ये हमे स्कूल या घर में नहीं सिखाई जाती। अच्छी financial नॉलेज से, आप अपने रहन सहन का तरीका मन चाहा कर सकते हो।

इस बुक ने आपको wealthy barber की कहानी बताई जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी लेकिन एक अच्छी financial प्लानिंग की वजह से वे financially सफल हुए। इस barber के पास अब सब कुछ है जो भी वो चाहता था। आपने 10% रूल को समझा, जो आपको पहले खुद के लिए पैसे बचाना सिखाता है। इसमें आप किसी भी खर्चे से पहले अपनी सैलरी का 10% अलग रख देते हो। ये 10% investment कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण बढ़ती जाएगी।

आपने सीखा की will बनाना कितना जरुरी है, चाहे आपके कोई भी डिपेंडेंट हो या नहीं। इसके साथ ही, आपने उन फैक्टर्स के बारे में जाना जिन्हें लाइफ इंश्योरेंस लेने से पहले ध्यान रखना चाहिए।

इस बुक ने आपको सिखाया की आपको किसी भी दवाब में आकर घर नहीं खरीदना चाहिए, अगर वो आपके लिए एक सही investment ना हो तो। ज्यादातर केसेस में, किराये पर घर लेना ज्यादा फायदेमंद होता है।

हर महीने, 20 या 30 डॉलर अलग रख कर, आप अपनी सफलता की ओर एक कदम बड़ा दोगे। कड़ी मेहनत और अपनी किस्मत को अपने हाथों में लेकर, आप हर वो चीज़ पा सकते हो जो आप पाना चाहते हो।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *