यह किताब आपको क्यों पढ़नी चाहिए?
अपनी मनपसंद नौकरी पर अपना नाम 60 सेकेंड में लिखिए।
60 Seconds and You’re Hired- क्या आप जानना चाहते हैं कि किस तरह आप इंटरव्यू में इंटरव्यूवर पर अपनी छाप छोड़कर अपनी मनचाही नौकरी पा सकते हैं? अगर हाँ तो आज आप इस किताब की मदद से जान जाएंगे।
आने वाले सबकों में बताया गया है कि एक इंटरव्यू में आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना है और अपनी बातों को कैसे इंटरव्यूवर के सामने रखना है। इन्हें पढ़कर आप सीखेंगे कि किस तरह आप अपने पहनावे, अपनी बोल चाल और अपने हाव भाव पर ध्यान देकर इंटरव्यूवर का दिल जीत सकते हैं।
– किस तरह आप अपने एम्प्लॉयर का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं।
– इंटरव्यू से पहले आप किस प्रकार खुद को उसके लिए तैयार कर सकते हैं।
– इंटरव्यू के बाद आपको किस तरह के सवाल पूछने चाहिए।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
अपने एम्प्लॉयर का ध्यान अपनी तरफ जल्दी से जल्दी खींच लीजिए।
अगर आप पहले ही किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू दे चुके हैं तो आपको पता होगा कि इंटरव्यू ज्यादा लम्बे नहीं होते। आइए देखें ऐसा क्यों होता है और आपका इससे क्या लेना देना है।
एम्प्लॉयर के ऊपर किसी को नौकरी पर रखने का दबाव होता है। उन्हें अपनी कंपनी के किसी भी काम के लिए एक कर्मचारी की ज़रूरत होती है और उनका वह काम तब तक नहीं होगा जब तक वे किसी को काम पर नहीं रखते। उन्हें जल्दी से जल्दी किसी सही कर्मचारी को ढूंढ कर उस खाली जगह को भरना होता है।
इसके अलावा उन पर ये भी दबाव रहता है कि वे एक अच्छे कर्मचारी को काम पर रखें क्योंकि एक गलत फैसले की उनकी कंपनी को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। एक गलत फैसले से इंटरव्यू में लगाए गए पैसे, गलत कर्मचारी को दी गई सैलेरी के पैसे और उनकी की गई गलतियों की भरपाई के पैसे बरबाद होते हैं।
दूसरे और आसान शब्दों में एक इंटरव्यू से पहले जितनी बेचैनी आपको होती है उससे ज्यादा बेचैनी आपके एम्प्लॉयर को होती है क्योंकि उसे कम से कम समय में बेहतर से बेहतर फैसले लेने होते हैं।
ऐसे में ये ज़रूरी है कि इंटरव्यू में आप अपने जवाब को छोटे से छोटा रख कर अपने एम्प्लॉयर का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कीजिए। अगर आप लम्बे जवाब देंगे तो आपका एम्प्लॉयर आपकी खूबियों पर ध्यान नहीं दे पाएगा। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप कम से कम शब्दों में उसे बताएं कि आप क्यों इस नौकरी के लिए सबसे सही कर्मचारी साबित होंगे।
अपने एम्प्लॉयर को अपनी खूबियों के बारे में बताइए और उनका ध्यान अपनी तरफ खींचिए।
60 Seconds and You’re Hired- जैसा कि आपने देखा कि एम्प्लॉयर को कम से कम समय में फैसले करने होते हैं। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप कुछ ऐसा करें जिससे एम्प्लॉयर के ऊपर आप अपनी छाप छोड़ सकें।
इसके लिए आप सबसे पहले अपनी खूबियों की एक लिस्ट बनाइए। इस लिस्ट में आप अपनी उन पांच खूबियों को लिखिए जो आपकी उस नौकरी से मिलती है जिसका इंटरव्यू आप देने जा रहे हैं।
लिस्ट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए तीन काम कीजिए -:
– सबसे पहले आप अपने अब तक के अनुभव और अपनी जिम्मेदारियों को लिखिए।
– अब आप अपनी नौकरी की जरूरतों को अपनी खूबियों से मिलाइए और उन खूबियों को लिखिए जो आपको नौकरी दिलाने में मदद कर सकती हैं।
– अब आप उस कंपनी के बारे में सोशल साइट्स पर से जानकारी हासिल कीजिए और अपने दोस्तों से उसके बारे में पूछिए। इसके बाद आप आसानी से तय कर सकते हैं कि कौन सी खूबियाँ आपका साथ दे सकती हैं।
अब जब आप इंटरव्यू देने जाएँ तो आप अपने पूरे इंटरव्यू में अपने एम्प्लॉयर को अपनी उन पाँच खूबियों को बताइये जो आपको इस नौकरी के लिए एक बेहतर कर्मचारी साबित कर सकें। आप उसे यह एहसास दिलाइए कि किस तरह आप कंपनी की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं।
जब भी आप किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाएँ आप उस नौकरी के हिसाब से अपनी खूबियों की लिस्ट बनाइए। और अपने एम्प्लॉयर को उनके बारे में बताइए।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
इंटरव्यू देने से पहले आप कुछ तैयारियाँ कर लीजिए।
इंटरव्यू देते वक्त आप इस बात का खयाल रखिए कि आप अपने आप को इस तरह से पेश करें कि एम्प्लॉयर को ये लगे कि आप उसकी कंपनी को एक कदम आगे लेकर जाएंगे। आप दिखाइए कि आप यह काम अच्छे से कर सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे काम भी सीख सकते हैं। आप अपने बोलने के तरीके और बातों पर ध्यान दीजिए।
सबसे पहले आप यह तय कीजिए कि सबसे पहले आपको क्या बोलना है और साथ ही में कुछ आम से सवालों के जवाब पहले से तैयार कर के जाइए।
आप अपनी खूबियों और अपनी उपलब्धियों पर खास ध्यान दीजिए। आप उस समय की बातें कीजिए जब आपने औरों से बेहतर काम किया था। उस समय की बातें कीजिए जब आपकी वजह से कंपनी का फायदा हुआ था। लेकिन आप अपनी बात को कम से कम शब्दों में कहने की कोशिश कीजिए। ज्यादा बोलने से एम्प्लॉयर आपकी बात ध्यान नहीं दे पाएगा।
आखिर में आप अपने आप को एक अच्छा कर्मचारी साबित करने की कोशिश कीजिए। इंटरव्यू से पहले बेचैनी होना आम बात है लेकिन आप थोड़ी सी तैयार कर के अपने आप को आने वाले हालात के लिए तैयार कर सकते हैं। घबराहट की वजह से अक्सर लोग अपनी बात को साफ साफ नहीं कह पाते। इससे उनकी बातें बढ़ हो जाती हैं और नौकरी मिलने की संभावना कम हो जाती है।
अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े – CLICK HERE
अगर आपको अपने एम्प्लॉयर से कुछ पूछना है तो आप अपने सवालों की लिस्ट पहले से बना लीजिए।
अक्सर ऐसा होता है कि इंटरव्यू खत्म हो जाने पर एम्प्लॉयर आपसे अपने कुछ सवाल पूछने को कहता है। आपको इंटरव्यू के इस हिस्से पर खास ध्यान देना है।
जब एम्प्लॉयर से सवाल पूछने की बारी आती है तो ज़्यादातर लोग हमेशा ही सैलरी के बारे में पूछते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आप अपने एम्प्लॉयर से सबसे पहले सैलरी के बारे में पूछेगे तो उससे ये बात जाहिर होगी कि आप नौकरी में नहीं बल्कि पैसों में दिल्चस्पी रखते हैं। आप कोशिश कीजिए कि आपकी बातों से एम्प्लॉयर को यह लगे कि आप वाकई नौकरी में दिल्चस्पी रखते हैं। एक बार जब आपको नौकरी पर रख लिया जाए तो आप सैलेरी के बारे में पूछे।
आप अपने सवालों की लिस्ट भी पहले से बना कर जाइए। कंपनी के बारे में सोशल मीडिया से या अपने दोस्तों से जानकारी हासिल करते वक्त आपके मन में जो सवाल आए हों आप उन्हें पूछिए। अगर इंटरव्यू के दौरान आपके मन में कोई सवाल उठे हों तो आप उसे पूछिए।
आपके पूछे गए सवालों का इंटरव्यूवर पर बहुत असर पड़ता है। आपके सवाल आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताते हैं और इससे पता चलता है कि आप किस चीज़ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
इंटरव्यू में जाने से पहले आप अपने कपड़ों और अपने हाव भाव पर ध्यान दें।
ज़रा सोचिए अगर आप इंटरव्यूवर की जगह होते तो आप किस तरह के लोगों को काम पर रखते? क्या आप ऐसे लोगों को काम पर रखते जो गंदे और सिकुड़े हुए कपड़े पहन कर आया हो या उन लोगों को जो साफ सुथरे कपड़ों में आए हों? क्या आप ऐसे लोगों को काम पर रखते जो बेढंगे तरीके से उठता बैठता और बातें करता हो या ऐसे को जो अच्छे से बातें करता हो?
ठीक इसी तरह हर इंटरव्यूवर उम्मीदवार के पहनावे और ढंग पर ध्यान देता है। अगर आपका पहनावा अच्छा नहीं है तो आप अपनी नौकरी को पाने से पहले ही खो देंगे। इसके अलावा आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी खास ध्यान देना होगा।
इंटरव्यू रूम में घुसते ही आप इंटरव्यूवर से अच्छे से हाथ मिलाइए। हल्का सा मुस्कुराते हुए आप सारे सवालों का जवाब दीजिए। अपने हाथ हिलाने और चेहरे के हाव भाव पर खास ध्यान दीजिए। साथ ही आप इंटरव्यूवर से आँखों को मिलाइए। ऐसा करने से ये लगेगा कि आपके अंदर आत्मविश्वास है और आप कंपनी के लिए अच्छे कर्मचारी साबित हो सकते हैं।
अगर आप एक महिला हैं तो इंटरव्यू में ज्यादा मेक अप या गहनों के साथ मत जाइए। एक हँस्ता हुआ चेहरा किसी भी मेक अप से बेहतर साबित होगा।
एक बार आपने इंटरव्यू रूम में कदम रख दिया तो आपको अपने आप को पूरी तरह से आत्मविश्वास से भर लेना है। अपने हाव भाव और हँसी को बरकरार रखते हुए आप सभी सवालों का जवाब दीजिए और आपकी मनचाही नौकरी चंद मिनटों के बाद आपकी होगी।
इस बुक को ख़रीदे (Buy this Book)- PRINT | KINDLE | VIDEOS
कुल मिला कर
किसी भी नौकरी को पाने के लिए इंटरव्यू में अच्छा परफार्म करना बहुत जरूरी होता है। आप इंटरव्यू में अपनी बातों को कम से कम शब्दों में कहिए। अपने इंटरव्यूवर को अपनी खूबियों के बारे में बताइए। इंटरव्यू देने से पहले आप थोड़ी तैयारी जरूर कीजिए और इंटरव्यू देते वक्त अपने चेहरे के हाव भाव और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दीजिए।
नौकरी पाने के 24 घंटों के अंदर अपने एम्प्लॉयर को एक बैंक्यू नोट लिखिए।
जैसे ही आपको नौकरी मिल जाए आप अपने एम्प्लॉयर को अपने हाथ से एक थैक्यू नोट लिखकर भेजिए। आप लिखिए कि आप आभारी हैं जो उन्होंने आप में इंट्रेस्ट दिखाया। ऐसा करने से आप बाकियों से अलग से अलग हो जाएंगे और अपने बॉस के करीब भी आ जाएंगे।
अन्य बेस्ट सेलर बुक समरी पढ़े – CLICK HERE